मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुरुवार को मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस समिट में जिस तरीके से उद्योगपतियों में उत्साह दिखा, उससे “हमें पूरी उम्मीद है कि उद्योगपति छत्तीसगढ़ का रुख करेंगे”।
मुख्यमंत्री साय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “छत्तीसगढ़ में अभी हमारी सरकार को एक साल ही हुआ है। हमने राज्य में नई औद्योगिक नीति 2024-30 लागू की है। गुरुवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हम सब इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में आए हैं। हमारे साथ हमारी पूरी टीम है जिसमें सभी सचिव शामिल हैं। इसमें कई जगहों के उद्योगपति शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ के भी उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। वे सब अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा हमारे अधिकारियों ने भी उद्योग नीति को बड़ी ही सरलता से उद्योगपतियों के सामने रखा है। एक महीने पहले देश की राजधानी दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट समिट रखी थी जिसमें 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हमने साइन किया।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली से पहले रायपुर में भी इसी तरह के एक कार्यक्रम में 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने कहा कि मुंबई के समिट में भी जिस तरीके से उद्योगपतियों में उत्साह दिखा, उससे पूरी उम्मीद है कि उद्योगपति छत्तीसगढ़ का रुख करेंगे। राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। गुरुवार को अमेरिका के जो हमारे अधिकारी हैं, उनसे भी मुलाकात हुई है।
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के लोग सौभाग्यशाली हैं कि वहां पर लिथियम भी मिला है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां लिथियम की नीलामी हो चुकी है। हमने अमेरिकी उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि प्रदेश में लिथियम से जुड़े उद्योग लगाएं। हम चाहते हैं कि हर तरीके का इनवेस्टमेंट छत्तीसगढ़ में आए ताकि हमारे लोगों का विकास हो सके। पिछले दिनों गौतम अदाणी ने छत्तीसगढ़ में कई निवेश किए हैं। इसके बावजूद उन्होंने 60 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का आश्वासन दिया है।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे