मुसलमानों के खिलाफ रही है नितेश राणे की राजनीति : हुसैन दलवई

मुसलमानों के खिलाफ रही है नितेश राणे की राजनीति : हुसैन दलवई

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले को “नाटक” बताए जाने के महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने सवाल किया कि एक मंत्री कैसे इस प्रकार की प्रतिक्रिया दे सकता है।

नितेश राणे ने एक रैली में सैफ अली खान पर हुए हमले को नाटक बताया और कहा, “क्या वास्तव में उन पर चाकू से हमला हुआ था, या फिर वह एक्टिंग कर रहे थे? जिस तरह से वह अस्पताल से बाहर आए, यकीन नहीं होता कि उन पर हमला हुआ है।”

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान हुसैन दलवई ने कहा कि सैफ अली खान ड्रामा नहीं कर रहे हैं, बल्कि नितेश राणे को ड्रामा करना आता है। उन्होंने कहा, “क्या उन्हें पता भी है कि सैफ अली खान कौन हैं? वह कुछ भी बोल देते हैं। सैफ अली खान वाकई एक बड़े अभिनेता हैं, और वह एक बहुत बड़े परिवार से आते हैं। एक मंत्री इस तरह की बात कैसे कर सकता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किन-किन लोगों को मंत्री बनाया है? लगता है कि अच्छे लोग उनके पास नहीं हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि सैफ अली खान लोगों दिखा रहे हैं कि वह ठीक हैं। इसका मतलब यह नहीं कि उन पर हमला नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने छुट्टी दी है, इसलिए घर आए हैं। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि नितेश राणे की हमेशा मुसलमानों के खिलाफ राजनीति रही है। सैफ अली खान, सलमान खान, शाहरुख खान बहुत बड़े कलाकार हैं। उनकी इज्जत करनी चाहिए। सिनेमा के माध्यम से इन कलाकारों ने भारत का नाम ऊंचा किया है।”

दलवई ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि असली अपराधी को पकड़ नहीं सकते हैं तो किसी को भी पकड़ कर कहते हैं कि अपराधी पकड़ा गया। लोगों को संदेह है कि जो सीसीटीवी में दिख रहा है, क्या उसे ही पुलिस ने पकड़ा है? इसकी जांच होनी चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

E-Magazine