सैफ पर हुए हमले पर नितेश राणे के सवाल उठाए जाने पर माजिद मेमन का तंज, ऐसे मंत्री को सरकार में नहीं रखना चाहिए

सैफ पर हुए हमले पर नितेश राणे के सवाल उठाए जाने पर माजिद मेमन का तंज, ऐसे मंत्री को सरकार में नहीं रखना चाहिए

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता एवं पूर्व सांसद माजिद मेमन ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे का बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमले पर सवाल उठाए जाने पर निशाना साधा।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के अस्पताल से जल्दी डिस्चार्ज होने को लेकर सवाल उठाए जाने पर माजिद मेमन ने कहा, उनके मंत्री बकवास कर रहे हैं। उनकी पार्टी की सरकार है, सरकार को इतना नहीं पता कि एक आदमी बहाना कर रहा है, या फिर उसको सच में चाकू की मार लगी है और उसको एडमिट किया गया है। ऐसे बयान देने वाले मंत्री को सरकार में नहीं रखना चाहिए और मुख्यमंत्री को उसको मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए।

इसके अलावा जलगांव ट्रेन हादसे, जिसमें चार नेपाली नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी, पर मजीद मेमन ने भारतीय रेलवे की आलोचना की। मेमन ने आईएएनएस से कहा, “जलगांव में ट्रेन हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता सवाल उठा रही है कि इन मासूम लोगों की जान क्यों गई।”

उन्होंने रेलवे सुपरवाइजर और सुरक्षा व्यवस्था की भूमिका पर सवाल उठाए और उन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “एक दिन में कई ट्रेनें चलती हैं और ट्रेन पर नजर रखने के लिए हमेशा एक सुपरवाइजर होता है। दुर्घटना के समय वह क्या कर रहा था? इसके अलावा, ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अलार्म या सिस्टम होना चाहिए था।”

आग लगने की अफवाह के कारण यात्रियों में मची अफरातफरी का जिक्र करते हुए मेमन ने आगे पूछा, “क्या वाकई आग लगी थी? अगर हां, तो यह कैसे लगी और क्या इसे रोकने के लिए उचित इंतजाम किए गए थे? सुपरवाइजर, लोगों को शांत करने में क्यों विफल रहे? इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जानी चाहिए।”

बता दें कि यह दुर्घटना बुधवार शाम मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर पचोरा के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई। लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण अफरा तफरी मच गई और यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींच ली। कई यात्री ट्रेन से कूद गए और बगल की पटरी से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

E-Magazine