नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रावण पर दिए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से सांसद एवं दिल्ली भाजपा के महासचिव योगेंद्र चंदोलिया ने मंगलवार को केजरीवाल को “अधर्मी” बताते हुए उन पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया।
केजरीवाल ने एक चुनावी रैली में कहा था, “भगवान राम जब खाना लाने के लिए जंगल गए थे, तब रावण सोने का हिरण बनकर आया और जब लक्ष्मण उसके पीछे गए तब रावण ने अपना रूप बदलकर सीता माता का हरण कर लिया।”
केजरीवाल के इस बयान पर भाजपा हमलावर है। भाजपा नेता गलत कहानी बताने पर केजरीवाल को “चुनावी हिंदू” कह रहे हैं।
योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “केजरीवाल को न राम के बारे में पता है, न ही हनुमान के बारे में। उनको सिर्फ यह पता है कि मस्जिद में नमाज कब पढ़ी जाती है, कौन सी टोपी लगाई जाती है। वह सीता माता का अपमान करते हुए बता रहे हैं कि रावण सोने का हिरण बनकर आ गया। उन्होंने सीता मां को भी बदनाम करने का काम किया है। उनको धर्म का ध्यान नहीं है, वे अधर्मी हैं और इसलिए हिंदुओं का अपमान करते हैं और रोहिंग्याओं की बात करते हैं।”
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा, “चुनावी हिंदुओं को यह तक नहीं पता कि रामायण है क्या? उन्होंने (केजरीवाल ने) कहा कि राम जी खाना लेने गए थे और सीता जी ने लक्ष्मण से कहा कि वह सोने का हिरण लाकर उन्हें दे। जिनको रामायण की स्पेलिंग तक नहीं पता, वही इस प्रकार का भ्रम फैला सकते हैं। समझ लीजिए कि उनका ज्ञान कितना है?”
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के अवैध रोहिंग्याओं को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखने पर भाजपा नेता ने कहा, “रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने का काम आप कर रही है। फर्जी आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। उनके एमएलए इस मामले में खुद पकड़े गए हैं। दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी तो रोहिंग्याओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे