गोटेगांव में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

गोटेगांव में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

नरसिंहपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में सोमवार को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का राज्य सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने शुभारंभ किया। इस आयोजन में परंपरागत के साथ वर्तमान खेलों का समायोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हिस्सा ले रहे हैं। गोटेगांव के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मंत्री पटेल ने कहा इस प्रतियोगिता में परंपरागत और जितने भी प्रभावी खेल, जो युवाओं के चरित्र निर्माण और उन्हें ऊंचाई देने का काम करते हैं, शामिल हैं। यह आयोजन का 41 वां साल है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के हिस्सा लेने वाले युवाओं काे शुभकामना देते हुए कहा कि ये ऐसी ऊंचाई छुएं, जिससे उनका व देश का नाम तो हो, साथ में सहयोग क्रीड़ा मंडल का भी नाम हो।

विधायक महेंद्र नागेश ने बताया कि तीन दिन तक विविध खेल प्रतियोगिताएं चलेंगी। प्रतियोगिता का समापन 23 जनवरी को होगा, इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में 80 साल से 90 साल की आयु के पांच सदस्यों का अभिनंदन किया गया है। कबड्डी टीम के 10 खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया।

इस खेल आयोजन में चौपड़, कबड्डी, हाफ मैराथन, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता होगी। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल चौपड़ खेलते नजर आए। इस तीन दिवसीय आयोजन में स्थानीय लोगों की बड़ी हिस्सेदारी रहे इसके भी आयोजकों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक नागेश ने भी स्थानीय लोगों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

–आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी

E-Magazine