जम्मू : तीर्थयात्रियों को रेलवे की सौगात, कटरा से प्रयागराज तक तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

जम्मू : तीर्थयात्रियों को रेलवे की सौगात, कटरा से प्रयागराज तक तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

जम्मू, 20 जनवरी (आईएएनएस)। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रयागराज तक तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे ने की है। ये ट्रेनें कुंभ मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी। इस पहल के लिए श्री माता वैष्णो देवी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलदेव राज शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का धन्यवाद किया।

उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं केंद्र सरकार और रेल मंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने ऐसी सराहनीय पहल की। कुंभ को लेकर लोगों में उत्साह है। सभी वहां जाने के लिए आतुर हैं। ऐसी स्थिति में ट्रेन में किसी को भी टिकट नहीं मिल रहा है। मैं अनुरोध करूंगा कि केंद्र सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक ट्रेनें चलाए ताकि किसी को भी कोई समस्या न हो।

बता दें, इससे पहले उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के लिए श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा और प्रयागराज (फाफामऊ) के बीच तीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा की थी।

पहली ट्रेन 24 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 25 जनवरी की शाम 4 बजकर 25 मिनट पर फाफामऊ पहुंचेगी। उसी दिन यह प्रयागराज से कटरा के लिए रवाना होगी। कटरा स्‍टेशन से अगली दो ट्रेन 7 और 14 फरवरी को चलेंगी और अगले दिन प्रयागराज पहुंचेंगी। प्रयागराज से ये रेलगाड़ियां 8 और 15 फरवरी को शाम साढ़े सात बजे कटरा के लिए रवाना होंगी। ये अगले दिन रात 10 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।

रेलवे ने कई प्रदेशों में महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वालों के लिए रेलवे के भोपाल मंडल द्वारा रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से बनारस के बीच विशेष ट्रेन चलाई गई है। यह सप्ताह में दो दिन चलती है।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर

E-Magazine