दक्षिण कोरिया : राष्ट्रपति यून को सोल डिटेंशन सेंटर के सेल में लाया गया

दक्षिण कोरिया : राष्ट्रपति यून को सोल डिटेंशन सेंटर के सेल में लाया गया

सोल, 20 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करने के बाद सोल डिटेंशन सेंटर के एकांत वार्ड में भेजा गया है। एक अधिकारी ने इस संबंध में सोमवार को जानकारी दी।

कोरिया सुधार सेवा के कमिशनर शिन योंग-हे ने बताया कि रविवार को यून को सोल के दक्षिण में उईवांग स्थित हिरासत केंद्र के 12 वर्ग मीटर वाले सेल में ले जाया गया। ये कार्यवाही सोल पश्चिमी जिला न्यायालय द्वारा उसकी औपचारिक गिरफ्तारी का वारंट जारी करने के बाद की गई।

शिन ने नेशनल असेंबली की कानून और न्यायपालिका समिति के सत्र के दौरान सांसदों से कहा, “(यून) को संदिग्धों के लिए बनाए गए कमरे से सामान्य हिरासत विंग में भेजा गया और मुझे रिपोर्ट मिली कि उन्होंने रात आराम से बिताई।”

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शिन ने बताया कि यून की सेल, जो आम तौर पर पांच या छह लोगों के लिए होती है, उसी आकार की है, जैसे पिछली बार हिरासत में रखे गए राष्ट्रपतियों की सेल थी।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शिन ने बताया कि यून की सेल, [जिसमें आमतौर पर पांच या छह लोगों को रखा जाता है], का आकार उस कोठरी के समान है, जहां पूर्व राष्ट्रपतियों को रखा गया था।

अधिकारी ने सांसदों को बताया कि यून ने अपनी हिरासत की आधिकारिक प्रक्रियाओं में सहयोग किया, जैसे कि मग शॉट लेना और शारीरिक परीक्षा से गुजरना। साथ ही, उनकी सुरक्षा के लिए एक विशेष सुधार अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

इससे पहले दिन में, यून के वकीलों ने कहा कि वह सोमवार को मार्शल लॉ के नाकाम प्रयास के संबंध में आगे की पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिन पेश नहीं होने के बाद भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) ने यून को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए आने का आदेश दिया है।

अगर वह आदेशों का पालन नहीं करता, तो सीआईओ से उम्मीद की जा रही है कि वह उन्हें मजबूर करके लाएगी या फिर सियोल डिटेंशन सेंटर में जाकर उनसे मिलेगी।

यून को रविवार तड़के औपचारिक गिरफ्तारी में रखा गया था, जब एक अदालत ने सबूतों को नष्ट किए जाने की आशंका के कारण उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाने के लिए वारंट जारी किया था।

–आईएएनएस

एसएचके/एमके

E-Magazine