सैफ अली खान पर हमला करने के बाद संदिग्ध ने हेडफोन खरीदा था : पुलिस


मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। सैफ अली खान अटैक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने के बाद संदिग्ध ने दादर स्थित एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था। पुलिस शुक्रवार को इस दुकान पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था।

वहीं, अब इस मामले में अभिनेत्री करीना कपूर ने पुलिस में बयान दर्ज करा दिया है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह हमले के वक्त काफी घबरा गई थीं। सैफ के बीच बचाव की वजह से हमलावर जहांगीर (जेह) तक नहीं पहुंच पाया था। अभिनेत्री ने बताया कि आरोपी ने कुछ भी चुराया नहीं था, लेकिन इस दौरान उसका व्यवहार काफी आक्रामक रहा था।

उधर, अभिनेता की हालत अब ठीक है। उनकी हालत में आए सुधार को देखते हुए उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है।

पुलिस अभिनेता पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। इस मामले की जांच के लिए 20 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि हमला करने से पहले आरोपी ने अभिनेता के घर की रेकी की थी। हमलावर अभिनेता के घर के आउटलेट से वाकिफ था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं, जिसमें हमलावर लकड़ी की छड़ी और हेक्सा ब्लेड लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा देखा जा सकता है।

पुलिस फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है।

सुर्खियों में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा का बयान भी है। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि वारदात वाली रात करीब 3 बजे जब वह अभिनेता के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक महिला उनके सामने आई और यू-टर्न लेने के लिए कहने लगी। ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कहा, ‘अभिनेता का सफेद कुर्ता खून से भर गया था। अस्पताल जाने तक मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान हैं। अस्पताल पहुंचकर जब उन्होंने बोला कि स्टाफ को बुलाओ, मैं सैफ अली खान हूं, तब मैं जान पाया। उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मुझे 5-6 मिनट लगे थे।’

–आईएएनएस

एसएचके/केआर


Show More
Back to top button