फिट रहने से मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिली : इश्वाक सिंह


मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता इश्वाक सिंह ने ठंड के मौसम में जंगलों और पहाड़ियों में ‘पाताल लोक 2’ की शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने खुद को कैसे फिट रखा।

उनका कहना है कि इससे उन्हें अपने किरदार अंसारी से जुड़ने में मदद मिली, जो पूरी तरह से फोकस और दृढ़ संकल्प पर आधारित है।

अपने अनुभव को शेयर करते हुए इश्वाक ने कहा, “अनुशासन का मतलब सिर्फ वजन उठाना या रूटीन का पालन करना नहीं है, यह हर दिन खुद को साबित करने के बारे में है, चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हों।”

अभिनेता ने बताया कि शूटिंग के लंबे दिनों के बाद वह एक्शन टीम सहित कुछ क्रू मेंबर्स के साथ हर शाम जिम जाते थे। व्यस्त दिनों में इश्वाक एक्टिव रहने के लिए क्रिएटिव तरीके खोजते थे। जैसे कार लेने के बजाय सेट पर कई किलोमीटर पैदल चलना।

उन्होंने कहा, “चाहे कड़ाके की ठंड हो या व्यस्त शेड्यूल, फिट रहने से मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिली। इससे मुझे अंसारी (पाताल लोक में किरदार का नाम) से जुड़ने में भी मदद मिली, जो पूरी तरह से फोकस और दृढ़ संकल्प पर आधारित है।”

‘पाताल लोक’ का सीजन 2 पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में सेट है और इसमें अभिनेता, जयदीप अहलावत के (हाथी राम चौधरी) के दोस्त (इमरान अंसारी) के किरदार में हैं, जहां वह एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े प्रवासी श्रमिक के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जांच करते नजर आएंगे।

जैसे-जैसे प्रवासी श्रमिकों के गायब होने का मामला गहराता जाता है। अभिनेता मुख्य किरदार के साथ सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार और मजबूत विरोधियों से मजबूती के साथ लड़ते नजर आते हैं।

‘पाताल लोक’ के सीजन 2 में गहराई, रोमांचक अनुभव के साथ मनोरंजक कहानी है। सीरीज में जयदीप अहलावत, इश्वाक के साथ गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर भी अहम रोल में हैं।

शो का दूसरा सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर आने वाला है।

इश्वाक के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2013 में आई धनुष और सोनम कपूर स्टारर ‘रांझणा’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेता साल 2015 में रिलीज ‘तमाशा’ में नजर आए। फिल्म में उनकी भूमिकी छोटी थी।

अभिनेता रोमांटिक-ड्रामा ‘तुम बिन’ में अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर के साथ सहायक भूमिका निभाई थी।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी


Show More
Back to top button