रायपुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी और बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ पर महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि शराब घोटाले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किए जाने पर सीएम साय ने कहा कि शराब घोटाले मामले की जांच ईडी कर रही है और इसमें जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी।
बता दें कि पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें सात दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्होंने शराब घोटाले से जुड़ी अनियमितताओं में भूमिका निभाई।
ईडी के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडे ने मीडिया को बताया था कि शराब घोटाले की जांच के दौरान यह पाया गया कि इन लोगों ने अवैध धन को संपत्ति के रूप में छिपाने की कोशिश की। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह मामला धन शोधन के अपराध के तहत आता है। चूंकि जांच के दौरान उन्होंने असहयोग किया और यह संभावना जताई जा रही थी कि वह साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर किया गया।
इसके अलावा, बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ पर भी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ हमारे सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। यह नक्सलियों की कायराना हरकत है और सरकार मजबूती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हमारे सुरक्षा जवान पूरी तन्मयता से लड़ाई लड़ रहे हैं। हम इस लड़ाई में नक्सलियों के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी