मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर से परेशान होकर उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पिता से मिलने मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद लीलावती अस्पताल पहुंचे। इसके बाद सैफ की पत्नी करीना कपूर खान भी अस्पताल पहुंचीं।
करीना ने इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले सैफ की बड़ी बेटी सारा और बेटा इब्राहिम भी वहां पहुंचे। वो भी चुपचाप अंदर दाखिल हो गए।
बता दें, अभिनेता पर चाकू से हमला किया गया। यह घटना गुरुवार सुबह 2:15 बजे के करीब की है जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस गया।
घटना के समय उनकी पत्नी करीना कपूर खान परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर मौजूद थीं और सभी सो रहे थे। बेटे जेह के कमरे में हलचल से सैफ जाग गए।
हलचल होने पर अभिनेता कमरे के अंदर गए और उन्होंने देखा कि अपराधी उनके घरेलू सहायक पर चाकू से हमला कर रहा है। यह देखकर सैफ अज्ञात शख्स से भिड़ गए।
मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर रही है। वह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इसमें कथित तौर पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है।
करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य बनाए रखने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।
एक्ट्रेस की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई।
सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं और प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है।”
–आईएएनएस
एमकेएस/केआर