थाई पुलिस अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर रोक लगाने को लेकर सुरक्षा कड़ी करेगी


बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। थाई पुलिस मुख्यालय के मुख्य निरीक्षक थाचाई पिटानीलाबूत ने थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास को लापता चीनी नागरिक मामले में थाई पुलिस द्वारा हाल में की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

थाचाई पिटानीलाबूत ने दोहराया कि थाई पुलिस अंतरराष्ट्रीय अपराधों की रोकथाम व उन पर कार्रवाई को आगे मजबूत करेगी और थाईलैंड आने वाले चीनी नागरिकों की सुरक्षा एवं वैध अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास के मंत्री वू जिवु ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में थाईलैंड के दृढ़ संकल्प और प्रयासों की सराहना की। दोनों पक्षों ने सहयोग को आगे मजबूत करने और दूरसंचार एवं इंटरनेट धोखाधड़ी व मानव तस्करी आदि सीमा पार अपराधों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने पर विचार-विमर्श किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button