कोलंबिया में एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत

कोलंबिया में एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत

बोगोटा, 11 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया के एक ग्रामीण इलाके में हुई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह विमान पैसिफिका ट्रैवल द्वारा संचालित किया जा रहा था। विमान बुधवार को जुराडो से मेडेलिन के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। विमान का मलबा एंटिओक्विया विभाग के उराओ नगरपालिका के एक दूरदराज के इलाके में मिला। विमान में चालक दल के दो सदस्य और आठ यात्री सवार थे।

एंटिओक्विया के जोखिम प्रबंधन विभाग के निदेशक कार्लोस रियोस पुएर्ता ने कहा कि इस हादसे में दुर्भाग्यवश, कोई भी जीवित नहीं बचा। शवों की बरामदगी के लिए 37 कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण इस कार्य में दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को जमीन पर किया जा रहा है क्योंकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टरों की मदद नहीं मिल पा रही है।

पैसिफिका ट्रैवल ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ हैं और उन्हें हर प्रकार की सहायता प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी संवेदना व्यक्त की और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले, कोलंबिया में कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स का एक एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों को ले जाने के लिए एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान, एक एमआई-17-1वी हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खोना शुरू कर दिया और एंटिओक्विया के अनोरी के पास एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पांच सैनिक और दो नागरिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

E-Magazine