मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता करण जौहर हाल ही में बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आए।
इस डिनर में शिरकत कर रहे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के निर्देशक करण जौहर का पहनावा सुर्खियों में छाया रहा। निर्माता-निर्देशक ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था, “नेपो बेबी”। करण जौहर ने अपने आउटफिट के साथ ब्लैक ट्राउजर और स्नीकर्स पहन रखा था।
एक पैपराजी अकाउंट ने वीडियो को साझा किया, जिसमें गौरी खान और करण जौहर के साथ अभिनेत्री-डांसर मलाइका अरोड़ा भी नजर आईं।
गौरी जहां गोल्डन ड्रेस और मैचिंग ब्लेजर में नजर आईं, वहीं मलाइका अरोड़ा लॉन्ग रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं।
करण जौहर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी हालिया तस्वीरों में करण छरहरे दिखे। इन दिनों करण अपने वजन घटाने को लेकर चर्चा में थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगा रहे थे कि वजन घटाने के लिए वह ओजेम्पिक दवा ले रहे हैं। हालांकि, केजो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर स्पष्ट किया कि उनका वजन कम होना “स्वस्थ रहने और अच्छा खाने” की वजह से है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव करण ने हाल ही में एक पोस्ट साझा कर बताया कि उनका सबसे बड़ा जुनून क्या है।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में फोटो शेयर की थी, जिस पर हिंदी में ‘फिल्में’ लिखा था।
फिल्म निर्माता ने पोस्ट के साथ लिखा था, “फिल्में… जिसके लिए हम जीते और मरते हैं।”
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी प्रोडक्शन कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने हाल ही में शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का निर्माण किया है।
करण जौहर कार्तिक आर्यन के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए हाथ मिलाया है। आर्यन और करण जौहर की पहली साझेदारी है।
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस करेंगे। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण ने इंस्टाग्राम हैंडल पर आगामी फिल्म का टीजर जारी किया था।
–आईएएनएस
एमटी/केआर