पोरबंदर, 10 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से जीएसटी को ‘सत्यानाश टैक्स’ बताए जाने पर सियासत गरमा गई है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और गुजरात के पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपीए सरकार जीएसटी को लागू करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा चुकी थी, लेकिन राज्य सहमत नहीं हो रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में राज्य सहमत हुए। आज राज्यों की बात को सुना जाता है और अकेले यह केंद्र सरकार का टैक्स नहीं है, इसमें सभी राज्यों की सर्वानुमति होती है। सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ एक बैठक होती है। उसमें सब की बातें सुनी जाती हैं, उसके बाद फैसला लिया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस हताश और निराशा है। कांग्रेस के नेताओं द्वारा जीएसटी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मीडिया में बने रहने के लिए जीएसटी को निशाना बना रही है। जीएसटी ने देश को टैक्स टेररिज्म से मुक्ति दिलाई है।
वहीं केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्य सरकारों को कर में हिस्सेदारी के रूप में 1,73,030 करोड़ रुपये जारी किए। यह आंकड़ा दिसंबर 2024 में जारी किए 89,086 करोड़ रुपये के हस्तांतरण से अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस महीने में किया गया अधिक हस्तांतरित राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और विकास एवं कल्याण संबंधी खर्च को फाइनेंस करने में मदद करेगा। शुक्रवार को घोषित पैकेज के तहत 26 राज्यों को पैसे जारी किए गए हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी