मनु की उपलब्धि पर पूरा देश खुश है : नानी


चरखी दादरी, 2 जनवरी (आईएएनएस)। ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर को देश का सर्वोच्च ‘खेल रत्न’ पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद उनकी नानी सावित्री देवी ने कहा कि मेरी पोती की उपलब्धि पर पूरे परिवार को ख़ुशी हुई। सारा देश खुश हुआ है।

सावित्री देवी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ”बहुत ख़ुशी हुई। मेरी पोती की उपलब्धि पर पूरे परिवार को ख़ुशी हुई। सारा देश खुश हुआ है। बहुत अच्छी लड़की है और इसी तरह खेलती रहेगी तो देश के लिए और सम्मान हासिल करेगी। परिवार में एक लड़की है, पूरी दुनिया घूमती है और सम्मान जीतती है।”

उन्होंने कहा,”उसे अवार्ड मिलता है तो यह मक्खन है,खुश होती है । वह बाजरा की रोटी, लाल मिर्च की चटनी, दही और चना की चटनी खाकर बहुत खुश होती है। मेरे पास कम ही आ पाती है और जब आती है तो यही खाना खाती है।”

22 वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

मनु के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को खेल रत्न दिया जाएगा उनमें हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, शतरंज की सनसनी डी गुकेश, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार शामिल हैं। पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। 18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैंपियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे। पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button