बेंगलुरु, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के अग्रणी कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड में से एक पोको, अगले महीने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन – पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी – पेश करेगा।
पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी का पहला लुक आधिकारिक ‘केवी’ ड्रॉप के माध्यम से सोमवार को पोको इंडिया के आधिकारिक हैंडलों पर जारी किया गया।
इन डिवाइसों को इस तरह इंजीनियर किया गया है कि ये यूजर की उम्मीदों से कहीं बेहतर साबित हों। ये डिवाइस ड्यूरेबिलिटी, परफॉर्मेंस और पावर के मामले में इंडस्ट्री के अग्रणी नवाचारों से लैस हैं।
पोको एक्स7 5जी में “अपने सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्पले” है। वहीं, पोको एक्स7 प्रो 5जी “सबसे पावरफुल फोन के सेगमेंट” में नये बेंचमार्क स्थापित करता है।
एक्स7 प्रो सेग्मेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस, अत्याधुनिक एआई और एडवांस्ड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ सभी सीमाओं को तोड़ता है। वहीं, एक्स7 स्तब्ध कर देने वाले कर्व्ड डिस्प्ले और अद्वितीय ड्यूरेबिलिटी के साथ सभी सीमाओं को धता बताता है।
पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी के बारे में और अपडेट के लिए भारतीय फैन्स को इंतजार करना चाहिए क्योंकि ब्रांड अपने यूजरों को लगातार उत्कृष्ट इनोवेशन और वैल्यू प्रदान कर रहा है।
–आईएएनएस
एकेजे/