2025 में ‘सिकंदर’ बनेंगे सलमान खान, बॉक्स ऑफिस पर आएंगी भाईजान की ये फिल्में


मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। “स्वागत नहीं करोगे हमारा…”। ’दबंग’ के इस डायलॉग को भला कौन भूल सकता है। हालांकि, यहां पर यही डायलॉग सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों के लिए है। साल 2025 में भाईजान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार हैं। इस लिस्ट में ‘सिकंदर’, ‘दबंग 4’ के साथ अन्य फिल्में शामिल हैं।

शुक्रवार 27 दिसंबर को सलमान का 59वां जन्मदिन है। अभिनेता इस साल ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘बेबी जॉन’, ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्मों पर उनके फैंस की खासी नजरें रहती हैं। बात साल 2025 में आने वाली फिल्मों की हो तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं।

सिकंदर :

साल 2025 में रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्मों की लिस्ट में ‘सिकंदर’ का नाम टॉप पर दर्ज है। एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ सलमान खान अलग अंदाज में सामने आएंगे। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। ‘सिकंदर’ अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई थी।

द बुल :

जानकारी के अनुसार यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, हालांकि, इसकी डेट अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब यह 2025 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के साथ सलमान खान और करण जौहर एक बार फिर से साथ नजर आएंगे। ‘द बुल’ असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म की टीम के अनुसार ‘द बुल’ 3 नवंबर 1988 को मालदीव में हुए आतंकी हमले की कहानी पर आधारित है।

किक 2 :

सलमान खान की फिल्म ‘किक 2’ की घोषणा हो चुकी है। साजिद नाडियाडवाला ने सेट से सलमान खान का पहला लुक भी शेयर किया था। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button