गाजियाबाद : बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार, पति फरार

गाजियाबाद : बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार, पति फरार

गाजियाबाद, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चोरी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका पति अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, बीते दिनों मोदीनगर थाने में ईशा गोयल नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से उसके लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने के गहने और चांदी गायब हैं। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने टीम गठित की और बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच की। इस मामले में पुलिस ईशा गोयल के लॉकर के आसपास के अन्य लॉकर धारकों से भी पूछताछ कर रही थी।

इस दौरान पुलिस को एक महिला पर शक हुआ और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने ही अपने पति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

महिला ने बताया कि बैंक में उसका भी लॉकर है, जिसे उसका पति और वह ऑपरेट करते हैं। घटना वाले दिन जब वह अपने लॉकर को ऑपरेट करने के लिए बैंक पहुंचे तो देखा कि पास वाले लॉकर का ताला खुला हुआ है। जब उन्होंने लॉकर को खोलकर देखा तो उसके अंदर सोने और चांदी के आभूषण दिखे। इसे देखते ही उनके मन में लालच भर गया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने सोने और चांदी के आभूषणों को निकाल लिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों सोने और चांदी के आभूषणों को बेचने की फिराक में थे। लेकिन, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उसका पति फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

E-Magazine