बीपीएससी की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, अभ्यर्थियों ने व्यवस्था की सराहना की

बीपीएससी की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, अभ्यर्थियों ने व्यवस्था की सराहना की

पटना, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। इस केंद्रों में प्रदेश की राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्र शामिल थे। इस परीक्षा में 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के दौरान पटना के मिलर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में आईएएनएस ने कुछ परीक्षार्थियों से बातचीत की, जिन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

उत्तर प्रदेश की मेहनाज अंसारी ने आईएएनएस को बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था। पेपर ज्यादा कठिन नहीं था और मुझे हिस्ट्री और करंट अफेयर्स का सेक्शन सबसे अच्छा लगा। हालांकि, साइंस का सेक्शन थोड़ा मुश्किल था। बीपीएससी द्वारा किए गए इंतजाम अच्छे थे और मुझे पूरी प्रक्रिया से संतोष है। वहीं, प्रगति ने बताया कि यह मेरा दूसरा प्रयास था। इस बार पेपर अच्छा था, विशेषकर साइंस सेक्शन। बीपीएससी ने परीक्षा केंद्रों पर अच्छी व्यवस्था की थी।

बिहार के कैमूर जिले की बरसीदा राशिद ने कहा कि पेपर बहुत अच्छा था और हिस्ट्री सेक्शन विशेष रूप से मददगार रहा। बीपीएससी की तैयारियां बहुत अच्छी थीं। अनुराग केसरी ने बताया कि यह मेरा दूसरा प्रयास था। पेपर में करंट अफेयर्स के सवाल अच्छे थे। अगर कोई दो महीने भी अच्छी तरह से तैयारी करता तो अच्छे अंक ला सकता था। बीपीएससी की तैयारी तो ठीक थी, लेकिन अंदर की व्यवस्थाओं के बारे में आयोग ही जानता है।

अभिषेक कुमार ने भी संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पेपर हमारे लिए बिल्कुल ठीक था। उन्होंने बीपीएससी की ओर से किए गए इंतजाम को बेहतर बताते हुए कहा कि शिक्षकों ने भी सहयोग किया, हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी की घटना नहीं हुई, अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल की सराहना की। परीक्षा पूरी तरह से बिना किसी गड़बड़ी के हुई। परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं अच्छे से की गई थीं। किसी भी तरह की चीटिंग या प्रश्नपत्र लीक की कोई खबर सामने नहीं आई है।

इन सब के बीच, पटना में कुछ केंद्रों पर हंगामे की खबरें थीं, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। परीक्षार्थियों ने आगे कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ हो तो उसकी जांच होनी चाहिए।

–आईएएनएस

पीएसके/एएस

E-Magazine