शी चिनफिंग ने 'इम्पीरियल स्प्रिंग इंटरनेशनल फोरम – 2024' को बधाई पत्र भेजा


बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने “इम्पीरियल स्प्रिंग इंटरनेशनल फोरम – 2024” को बधाई पत्र भेजा। अपने पत्र में, शी चिनफिंग ने उल्लेख किया कि इम्पीरियल स्प्रिंग इंटरनेशनल फोरम ने लगातार बहुपक्षवाद की वकालत की है, वैश्विक शासन के मुद्दों पर गहन चर्चा की है, चीन के दृष्टिकोण को सक्रिय रूप से साझा किया है और अपनी स्थापना के बाद से पिछले दस वर्षों में चीन और दुनिया भर के अन्य देशों के बीच आदान-प्रदान और समझ को बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि आज की अराजक दुनिया में, शांति और विकास सभी देशों के लोगों की आम आकांक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि चीन “दुनिया के लिए मिलकर काम करने” की भावना को बनाए रखने, निष्पक्षता और न्याय का पालन करने, वैश्विक शांति और स्थिरता बनाए रखने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जीत-जीत सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने पारस्परिक शिक्षा के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने और मानव सभ्यता में नई प्रगति को बढ़ावा देने की चीन की इच्छा व्यक्त की।

स्पेन के मैड्रिड में “इम्पीरियल स्प्रिंग इंटरनेशनल फोरम – 2024” शुरू हुआ। मंच का विषय है “भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करना।” यह कार्यक्रम चीनी पीपुल्स एसोसिएशन फॉर फ्रेंडशिप विद फॉरेन कंट्रीज, ऑस्ट्रेलिया-चीन मैत्री और विनिमय संघ, क्वांगडोंग प्रांतीय पीपुल्स सरकार और विश्व नेता गठबंधन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button