नानी के साथ रोटी बनाते नजर आए प्रीति जिंटा के लाडले जय


मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘कोई मिल गया’ फेम प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले जय और अपनी मां की ट्यूनिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिसमें जय, नानी के साथ रसोई में रोटी बनाते नजर आए।

‘कल हो ना हो’ फेम प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा, “जीवन में सबसे अच्छी चीजें मुफ्त हैं। जैसे नानी मां और हमारे सबसे छोटे शेफ जय द्वारा बनाई गई इस रोटी को खाने का आनंद। सभी को हैप्पी संडे।”

अभिनेत्री के बेटे जय का जन्म 2021 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। दंपति की एक बेटी भी है, जिसका नाम जिया है।

इससे पहले अभिनेत्री और पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन, आईपीएल ऑक्शन के लिए सऊदी अरब पहुंचीं थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से टीम को लेकर सुझाव मांगे थे।

‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’ समेत शानदार फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाने वाली ‘डिंपल गर्ल’ ने एक और वीडियो शेयर कर होटल के कमरे, बालकनी और छत के साथ ही शहर की खूबसूरती दिखाती नजर आई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री जल्द ही राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी और आमिर खान द्वारा निर्मित ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी। फिल्म में प्रीति के साथ लीड रोल में ‘गदर’ फेम सनी देओल नजर आएंगे।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button