ब्रजेश पाठक ने महाराष्ट्र को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया, कहा- पुण्य का लाभ उठाएं


मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर मुंबई में रविवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के महत्व और योगी सरकार द्वारा की गई सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में संपन्न होने जा रहा है। मैं महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य लोगों को महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए यहां आया हूं। इस आयोजन में दिव्य और अलौकिक दर्शन प्राप्त करें और पुण्य का लाभ उठाएं।

महाकुंभ की सुरक्षा-व्यवस्था का जिक्र करते हुए पाठक ने कहा कि हमारी सरकार ने सुरक्षा के सात स्तरीय इंतजाम किए हैं, जो प्रयागराज के पड़ोसी जनपदों से शुरू होंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं, सैनिटेशन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध की व्यवस्था की गई है। हमारे पास विशेष सॉफ्टवेयर टूल्स होंगे, जिनसे वाहनों के नंबर प्लेट और व्यक्तियों के चेहरे को पहचानकर हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए विशेष ट्रेनों और बसों की बड़ी संख्या में व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। हर यात्री के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, जिससे कहीं भीड़ न जमा हो। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत 100 बेड का एक अस्पताल, 20-20 बेड के दो अस्पताल और हर सेक्टर में 10-10 बेड वाले छोटे अस्पताल होंगे। इसके साथ ही विशेष चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं और उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ लोग आएंगे। यह अद्भुत और आध्यात्मिक महाकुंभ होगा। इसके जैसा आयोजन पृथ्वी पर कहीं और नहीं होता। मैं हृदय से सभी का स्वागत करता हूं, विशेष रूप से महाराष्ट्र वासियों को इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम


Show More
Back to top button