सीनियर नेशनल कुश्ती: हरियाणा ने सात स्वर्ण पदक जीतकर महिला वर्ग में बाजी मारी

बेंगलुरु, 8 दिसंबर (आईएएनएस) रविवार को बेंगलुरु के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता के अंतिम दिन हरियाणा ने सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में सात स्वर्ण पदक जीते।
पहले पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना दबदबा बनाए रखने के बाद हरियाणा ने महिला वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से आठ स्वर्ण पदक जीते और कुल 235 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
हरियाणा की कई स्वर्ण पदक विजेताओं में राधिका (68 किग्रा) भी शामिल हैं, जिन्होंने इस साल अप्रैल में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। शुरुआती दौर में बाई मिलने के बाद, उन्होंने मध्य प्रदेश की अंजलि करोस के खिलाफ़ श्रेष्ठता (वीएसयू) से जोरदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और क्वार्टर फ़ाइनल में हिमाचल प्रदेश की सोनिका कुमार के खिलाफ़ भी यही परिणाम हासिल किया।
23 वर्षीय, जिन्होंने एशियाई खेलों 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, ने सेमीफ़ाइनल में कर्नाटक की लीना एंथोनी के खिलाफ़ एक नियमित जीत हासिल की और स्वर्ण पदक के मुकाबले के करीब पहुंच गईं। रविवार को राधिका का प्रदर्शन ऐसा था कि उन्होंने फ़ाइनल तक एक भी अंक नहीं गंवाया, जहां उन्होंने 68 किग्रा वर्ग के ख़िताब के लिए दिल्ली की सृष्टि को हराया।
अपने अविश्वसनीय अभियान पर विचार करते हुए, राधिका ने कहा, “इस प्रतियोगिता में आने से पहले मैं आत्मविश्वास से भरी हुई थी और मैं स्वर्ण पदक जीतकर खुश हूं। अंतिम मुकाबला सबसे चुनौतीपूर्ण था, लेकिन प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा था। मेरे कोच हमेशा कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो, आपको स्वर्ण पदक के साथ ही लौटना चाहिए।”
जूनियर स्तर पर काफी उम्मीदें दिखाने के बाद, राधिका ने अब आगामी एशियाई खेलों 2026 को अपना बड़ा लक्ष्य बना लिया है। उन्होंने कहा, “मैं एशियाई खेलों में अपने मुकाबलों से पहले बीमार पड़ गई थी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन मुझे यह भी एहसास हुआ कि उस स्तर पर सफल होने के लिए मुझे लगातार सुधार करते रहना चाहिए। मैं 2026 एशियाई खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं।”
दूसरी ओर, ज्योति ने राजस्थान की कविता एम को हराकर 53 किग्रा के फाइनल में जीत हासिल की, जबकि मीनाक्षी ने 55 किग्रा के फाइनल में एसएससीबी की ज्योति के खिलाफ आसान जीत हासिल की।
तपस्या (57 किग्रा) और अंजलि (59 किग्रा) ने हरियाणा के स्वर्ण पदकों में इजाफा किया क्योंकि उन्होंने क्रमशः महाराष्ट्र की आश्लेषा और पंजाब की तनु को हराया। हरियाणा की टीम के लिए स्वर्ण पदकों की बारिश जारी रही जब मनीषा ने राजस्थान की मोनिका के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग के खिताब के लिए कड़े संघर्ष में जीत हासिल की और प्रिया (76 किग्रा) ने एसएससीबी की रीतिका को हराकर शीर्ष सम्मान हासिल किया।
–आईएएनएस
आरआर/