अभिनेता आदित्य पंचोली ने मृत्यु के बाद देहदान का लिया संकल्प


मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस) । अभिनेता आदित्य पंचोली ने मृत्यु के बाद अपना देहदान करने का संकल्प लिया है। पंचोली ने मेडिकल सर्विस और मेडिकल रिसर्च में सहयोग के लिए यह फैसला लिया है।

इस बारे में अभिनेता ने कहा, “अभिनेता के रूप में हम अक्सर स्क्रीन पर हीरो की भूमिका निभाते हैं, लेकिन सच्ची वीरता समाज को सार्थक तरीके से अपनी ओर से कुछ वापस देने में है।”

“अपने शरीर को दान करके मैं दूसरों को देहदान पर विचार करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। यह मानवता के लिए है। मेरे इस कदम से मैं मृत्यु के बाद भी दुनिया में योगदान देना जारी रख सकता हूं।”

आदित्य के अपने शरीर को दान करने के निर्णय को डॉक्टर लायन राजू मनवानी ने साहस और समाज के लिए नजीर बताया। डॉक्टर ने कहा, “यह उनके व्यक्तित्व और मानवता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह नेक काम उन लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि वो भी बदलाव ला सकते हैं। मैं उनके इस साहस भरे कदम के लिए उन्हें सलाम करता हूं।”

आदित्य पंचोली 13 दिसंबर को लॉयन गोल्ड अवॉर्ड्स में अपना शरीर मेडिकल साइंस को दान करने की घोषणा करेंगे।

आमिर खान, विजय देवरकोंडा, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट उन अदाकारों की लिस्ट में शामिल हैं जो अंगदान का संकल्प ले चुके हैं। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी अंगदान का ऐलान किया था तो ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी ने नेत्रदान का संकल्प लिया है।

हाल ही में पत्नी जरीना वहाब ने एक इंटरव्यू में आदित्य पंचोली की खूब प्रशंसा की थी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि उनका रिश्ता मजबूत है।

उन्होंने बताया था वे व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियों के बीच भी एक-दूसरे को सपोर्ट करना नहीं भूलते।

जरीना ने आदित्य की पूर्व गर्लफ्रेंड पूजा बेदी और कंगना रनौत द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों पर भी राय रखी थी। उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए कहा था कि वह कभी भी दुर्व्यवहार करने वाले शख्स नहीं रहे हैं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button