को-एक्टर शारिब हासमी के साथ जिंदगी भर टच में रहना चाहते हैं आमिर दलवी

मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आमिर दलवी ने अपने को-एक्टर शारिब हासमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह एक बेहतर इंसान हैं और जिंदगी भर उनके साथ कनेक्शन में बने रहना चाहते हैं।
आमिर ने कहा, “शारिब एक बेहतरीन को-एक्टर हैं, जिनके साथ काम करना मजेदार रहा। सेट पर या सेट से बाहर, दोनों जगह मजा आता है। उनके चुटकुले पर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। वह एक शानदार अभिनेता के साथ बेहद प्यारे इंसान भी हैं, वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।”
उन्होंने कहा, “काफी समय बाद मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिला हूं, जिससे मैं वाकई प्यार करता हूं और जिसकी मैं खुलकर प्रशंसा करता हूं। उनके साथ जीवन भर संपर्क में रहना चाहता हूं। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ मुलाकात कर मैं खुश हो जाता हूं।”
अभिनेता ने आगे कहा, “साथ में खाना खाने से लेकर काम और उससे परे की चीजों के बारे में बात करना वाकई यादगार रहा।”
सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इस अपकमिंग सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला है। वह लगातार शॉट को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। वास्तव में ऐसा इंसान मिलना दुर्लभ है। मैं उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
आमिर कई शो में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘बालवीर रिटर्न्स’, ‘दिल्ली गैंग’, ‘ज्योति’, ‘संस्कार लक्ष्मी’, ‘छल-शह और मात’, ‘वो रहने वाली महलों की’ समेत अन्य शोज में काम कर चुके हैं।
वह, अभिनेता आशीष त्यागी निर्देशित ‘दिल्ली गैंग’ फिल्म में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में अभिनेता के साथ दर्शन जरीवाला, नीना कुलकर्णी, यशपाल शर्मा और असरानी भी थे।
–आईएएनएस
एमटी/एबीएम