चीनी राष्ट्रपति ने 'चीन को समझना' अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बधाई पत्र भेजा


बीजिंग, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘चीन को समझना’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मंगलवार को दक्षिणी चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में उद्घाटित हुआ। इस वर्ष का विषय है, ‘सुधार को उसके निष्कर्ष तक ले जाना : चीनी शैली के आधुनिकीकरण और विश्व विकास के लिए नए अवसर।’

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बधाई पत्र भेजा। अपने पत्र में, शी चिनफिंग ने व्यापक सुधारों और चीनी शैली के आधुनिकीकरण के लेंस के माध्यम से चीन को समझने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि चीन एक उच्च-स्तरीय समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था के विकास में तेजी ला रहा है, संस्थागत खुलेपन का विस्तार कर रहा है, अंतर्राष्ट्रीय उच्च-मानक आर्थिक और व्यापार नियमों के साथ तालमेल बिठा रहा है और एक पारदर्शी, स्थिर और पूर्वानुमानित संस्थागत वातावरण बना रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण न केवल 140 करोड़ चीनी नागरिकों की बेहतर जीवन की आकांक्षाओं को पूरा करता है, बल्कि वैश्विक शांति और विकास में भी सकारात्मक योगदान देता है।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है, देशों को विकास और प्रगति के नए अवसरों के साथ-साथ नए जोखिमों और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने और विभिन्न कठिनाइयों से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने की चीन की उत्सुकता व्यक्त की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button