बांग्लादेश मुद्दे पर सरकार को करनी चाहिए सख्त कार्रवाई : राजीव शुक्ला

बांग्लादेश मुद्दे पर सरकार को करनी चाहिए सख्त कार्रवाई : राजीव शुक्ला

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मंगलवार को भी सदन में खूब हंगामा देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लोकसभा सांसद अरुण भारती और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने आईएएनएस से बात की।

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में उत्पन्न हुए हालात को लेकर कहा, सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर जो नई सत्ता आई, उसने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार शुरू किया। इसकी घोर निंदा करनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने कहा, बांग्लादेश में साधुओं को गिरफ्तार कर परेशान क‍िया जा रहा है। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं क‍ि बांग्‍लादेश सरकार पर दबाव डालकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्‍काल बंद कराया जाए। इस मुद्दे को कई लोग संसद में उठा रहे हैं। भारत सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से लोकसभा सांसद अरुण भारती ने कहा, सदन को सुचारू रूप से चलना चाहिए। विपक्ष की तरफ से सदन चलने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा। मुझे उम्मीद है कि जनता के सवाल उठने चाहिए और जनहित के कार्य होने चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी से सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर और संसदीय कार्यमंत्री ने सदन चलाने के लिए सांसदों से अपील किया था। यह सदन हमारा है। सदस्यों को अधिकार क‍ि हम उनके सवालों का जवाब दें।

उन्होंने कहा सदन एक सप्‍ताह हंगामे की भेंट चढ़ गया, आखिर विपक्षी सांसद क्यों चुनकर सदन में आए हैं? प्रश्नकाल हमारा होता है, इस दौरान हम अपने देश और क्षेत्र के सवालों को पूछ सकते हैं। मेरी सभी से अपील है कि सदन चलने देना चाहिए।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

E-Magazine