पाकिस्तान की 'एंटी-नारकोटिक्स फोर्स' का बड़ा ऑपरेशन, 260 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त


इस्लामाबाद, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के ‘एंटी-नारकोटिक्स फोर्स’ (एएनएफ) ने देशभर में कई एंटी स्मगलिंग अभियान चलाए। इस दौरान 260 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद किए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एएनएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कर्मियों ने पिछले चार दिनों के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान काले बाजार में लगभग 24.4 मिलियन पाकिस्तानी रुपए (लगभग 288,537 अमेरिकी डॉलर) मूल्य के ड्रग्स जब्त किए हैं।

अधिकारी के अनुसार, एएनएफ ने अभियान के दौरान 14 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इन्हें जांच सेल में भेज दिया गया था।

अधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए ड्रग्स में 247.3 किलोग्राम हशीश, 5.049 किलोग्राम हेरोइन, 10 किलोग्राम आइस (क्रिस्टल मेथ) और 83 ग्राम वीड शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी प्रांतीय राजधानी क्वेटा में कुचलक रोड और सरयाब रोड पर एएनएफ के अभियान में 30 किलोग्राम हशीश बरामद हुई और छह संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई।

इसके अलावा सुरक्षा बलों ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के पिशिन के सरनान इलाके में एक घर में छिपाकर तस्करी के लिए रखी गई 176.4 किलोग्राम हशीश भी जब्त की।

दक्षिण-पश्चिमी बंदरगाह शहर ग्वादर में दो अन्य छापे मारे गए। इस दौरान एएनएफ की टीमों ने कोस्टल लाइन के पास 32 किलोग्राम हशीश बरामद की और एक गोदाम का भी पता लगाया। यहां से 5 किलोग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम आइस (क्रिस्टल मेथ) भी जब्त की गई।

–आईएएनएस

एससीएच/एमके


Show More
Back to top button