शोभिता धुलिपाला की पेली राता रस्म में शामिल हुआ नागा चैतन्य का परिवार


मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। शोभिता धुलिपाला की पेली राता रस्म में नागा चैतन्य का परिवार पहुंचा।

पेली राता रस्म में शामिल हुए एक सूत्र ने बताया, “शोभिता की शादी का जश्न पेली राता रस्म से शुरू हुआ, जो लड़की के दुल्हन बनने से पहले किया जाता है। फिर मंगला स्नानम की रस्में निभाईं, जिसे हल्दी की रस्म भी कहते हैं।”

इसके साथ ही पेली कुथुरु रस्म भी की गई, जिसमें शोभिता दुल्हन की पोशाक में नजर आईं। जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार शोभिता को विवाहित महिलाओं ने आशीर्वाद के साथ श्रृंगार का सामान दिया। समारोह में शोभिता के ससुराल पक्ष के साथ दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य भी दोपहर के भोजन के लिए शामिल हुए।

दोनों की हल्दी रस्म की तस्वीरें और वीडियो मोंटाज सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। क्लिप में दोनों एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि परिवार के सदस्य जोड़े पर फूलों की बरसात करते नजर आ रहे हैं।

हल्दी की रस्म के लिए शोभिता ने लाल खूबसूरत साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना तो वहीं, चैतन्य सफेद कुर्ता और पायजामा पहने कैमरे में कैद हुए। इससे पहले शोभिता ने अपने पासुपु दंचदम रस्म की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

समारोह के लिए अभिनेत्री ने गोल्डन और ग्रीन कलर के बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “गोधुमा राय पासुपु दंचदम।”

शोभिता और नागा के शादी के कार्ड भी सामने आ चुके हैं। दोनों चार दिसंबर को सात फेरे लेंगे।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button