फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के पास सच हो रहा प्रदेशवासियों के सपनों का घरौंदा

फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के पास सच हो रहा प्रदेशवासियों के सपनों का घरौंदा

लखनऊ, 28 नवंबर (आईएएनएस)। योगी सरकार प्रदेशवासियों को उनके सपनों का घरौंदा उपलब्ध कराने के लिए लगातार नई-नई योजनाएं लॉन्च कर रही है। इसी के तहत योगी सरकार की मंशा के अनुरूप यीडा ने प्रदेशवासियों को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 मिनट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी से एक किलोमीटर, यमुना एक्सप्रेसवे और मोटो जीपी ट्रैक से पांच सौ मीटर की दूरी पर हाईटेक टाउनशिप की सौगात दी है।

इस हाईटेक टाउनशिप का लाभ लेने के लिए अब तक 62,865 लोगों ने ब्रोशर खरीदा है, जबकि 34,180 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है, जबकि लाॅटरी की डेट 27 दिसंबर रखी गई है। टाउनशिप को नोएडा के सेक्टर-24 ए में विकसित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में लगातार युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। उनका यह प्रयास रंग भी लाने लगा है। सीएम योगी की कोशिशों का ही नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश में लगातार वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर आकार ले रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रदेशवासियों को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेसवे और मोटो जीपी ट्रैक के पास हाइटेक टाउनशिप की सौगात दी गई है। यहां पर प्रदेशवासियों के लिए 451 रेजिडेंशियल प्लॉट्स उपलब्ध होने जा रहे हैं।

इसमें 120 स्क्वायर मीटर के 100, 162 स्क्वायर मीटर के 169 प्लॉट्स, 200 स्क्वायर मीटर के 172 प्लॉट्स, 250 स्क्वायर मीटर के 6 प्लॉट्स और 260 स्क्वायर मीटर के 4 प्लॉट्स शामिल हैं। टाउनशिप में प्रदेश के अन्नदाताओं के लिए 17.5 प्रतिशत प्लॉट्स आरक्षित किए गए हैं।

योगी सरकार की इस हाईटेक टाउनशिप का लाभ उठाने के लिए अब तक 62,865 लोगों ने ब्रोशर खरीदा है। इसके लिए उन्होंने 3,77,19,000 रुपये की धनराशि खर्च की है।

बता दें कि यीडा की ओर से ब्रोशर की फीस 600 रुपए प्रति आवेदक रखी गई थी। वहीं, 34,180 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 14,89,50,00,000 रुपये की धनराशि खर्च की है।

यीडा की ओर से अलग-अलग प्लॉट्स के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई थी। जबकि, प्लॉट्स का रेट 25,900 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर रखा गया है। यीडा ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट 30 नवंबर रखी है।

–आईएएनएस

एसके/एबीएम

E-Magazine