इटली में छुट्टियां मना रहे सोनाक्षी-जहीर, रोमांटिक अंदाज में नजर आया जोड़ा


मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस) । स्टार जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इटली के मिलान में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें वह हबी के साथ छुट्टियों का आनंद उठाती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज शेयर कर ‘तेवर’ अभिनेत्री ने खूबसूरत झलक दिखाई है। तस्वीरों में अभिनेत्री मिलान कैथेड्रल के सामने कबूतरों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

वहीं, शेयर किए एक क्लिप में अभिनेत्री खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं, जबकि एक पक्षी उनके हाथ से कुछ खाता नजर आ रहा है। एक अन्य वीडियो में दोनों कैथेड्रल के अंदर प्रार्थना करते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में सोनाक्षी अपने पति के गाल पर किस करती, जबकि जहीर आंखें बंद किए हैं। एक अन्य तस्वीर में दोनों गले मिलते नजर आ रहे हैं।

जहीर-सोनाक्षी ने लग्जरी होटल की एक झलक भी दिखाई, जिसमें वे ठहरे हुए हैं। एक क्लिप में जोड़ा मिलान की सड़कों पर टहलता दिख रहा है। दूसरी में अपने कुछ दोस्तों के साथ है। तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मिलान नवंबर, 2024।” वेकेशन पर निकला जोड़ा मिलान से पहले टस्कनी में था और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर वहां की झलक दिखाई थी।

सोनाक्षी और जहीर 7 साल की डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे। इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पति जहीर के साथ ‘तू है मेरी किरण’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

जहीर और सोनाक्षी इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ‘डबल एक्सएल’ में साथ नजर आए थे। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button