शेयरचैट की प्रवर्तक कंपनी मोहल्ला टेक का वित्त वर्ष 24 में कंसोलिडेटेड नुकसान 1,898 करोड़ रुपये रहा

शेयरचैट की प्रवर्तक कंपनी मोहल्ला टेक का वित्त वर्ष 24 में कंसोलिडेटेड नुकसान 1,898 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट और शॉर्ट वीडियो ऐप मौज का संचालन करने वाली कंपनी मोहल्ला टेक ने वित्त वर्ष 24 में कंसोलिडेटेड आधार पर 1,898 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है। वित्त वर्ष 23 में यह 5,143 करोड़ रुपये पर था।

इसके अलावा पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का एडजस्टेड एबिटा नुकसान 793 करोड़ रुपये रहा है। यह वित्त वर्ष 23 में 2,400 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 24 में कंपनी के खर्च में रिकॉर्ड 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है और यह घटकर 1,540 करोड़ रुपये रह गया है। वित्त वर्ष 23 में यह 3,119 करोड़ रुपये था।

एनट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के कुल खर्च की गणना करते हुए फॉरेन एक्सचेंज (एफएक्स) नुकसान, मूल्यह्रास और ईएसओपी व्यय सहित सभी गैर-नकद घटकों को बाहर रखा गया है।

वित्त वर्ष 24 में मोहल्ला टेक की एंप्लाई बेनिफिट्स लागत 17 प्रतिशत कम होकर 580 करोड़ रुपये रही है। इसमें 126 करोड़ रुपये का ईएसओपी (नॉन-कैश) शामिल है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि वित्त वर्ष 24 में मोहल्ला टेक की आय सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 718 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 540 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की आय में लाइव स्ट्रीमिंग की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत रही है। यह सालाना आधार पर 41.4 प्रतिशत बढ़कर 403 करोड़ रुपये हो गई है। बाकी की आय विज्ञापन से आती है। वित्त वर्ष 24 में यह सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत बढ़कर 315 करोड़ रुपये हो गई है।

इसके आलावा वित्त वर्ष 24 में कंपनी को 29 करोड़ रुपये की आय ब्याज और संपत्तियों पर हुए फायदे से प्राप्त हुई है। अगर इस गैर-परिचालन आय को भी मिला दिया जाए तो कंपनी की आय वित्त वर्ष 24 में 747 करोड़ रुपये रही है।

शेयरचैट का दावा है कि उसके सभी प्लेटफार्मों पर 325 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) हैं। इसके शॉर्ट वीडियो ऐप मौज का मासिक सक्रिय यूजर्स आधार लगभग 160 मिलियन है।

कंपनी ने अब तक 1.3 अरब डॉलर की राशि निवेशकों से जुटाई है। इसे टेमासेक होल्डिंग्स, गूगल, ट्विटर, द टाइम्स ग्रुप, टाइगर ग्लोबल, स्नैप, लाइटस्पीड और एलिवेशन कैपिटल जैसी कंपनियों द्वारा समर्थन प्राप्त है। जून 2022 में फंड जुटाने के समय कंपनी का वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर से कम होकर 2 अरब डॉलर हो गया था।

–आईएएनएस

एबीएस/

E-Magazine