पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ भारत वापस लौटेंगे गंभीर


नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रहे हैं। टीम इंडिया 30 नवंबर से कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में मुख्य कोच के बिना मैदान में उतरेगी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से गंभीर स्वदेश लौट रहे हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने की संभावना है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर निजी कारणों से भारत लौट आए हैं, लेकिन 6 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले उनके टीम से जुड़ने की उम्मीद है। कैनबरा में होने वाला अभ्यास मैच हालांकि दिन में खेला जाएगा, लेकिन इसमें गुलाबी कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर भारत ने दमदार कमबैक किया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।

भारतीय टीम गंभीर की अनुपस्थिति में तैयारियों की देखरेख के लिए सहायक कोच अभिषेक नायर, रयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्केल पर निर्भर रहेगी।

इस बीच, कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से भारत को मजबूती मिली है, जो पितृत्व अवकाश (पैटरनिटी लीव) के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे। हालांकि, रोहित की वापसी के साथ प्लेइंग-11 का चयन थोड़ा पेचीदा हो गया है।

अगर अंगूठे की चोट से उबर रहे शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो भारत को अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप को संतुलित करने में और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, गिल के ठीक होने पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है।

–आईएएनएस

एएमजे/


Show More
Back to top button