हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, रियल्टी सेक्टर में हो रही खरीदारी

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, रियल्टी सेक्टर में हो रही खरीदारी

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को दो मजबूत कारोबारी सत्रों के बाद हरे निशान में खुला है। शुरुआती कारोबार में रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।

सुबह करीब 9 बजकर 53 मिनट पर सेंसेक्स 94.14 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़ने के बाद 80,203.9 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 31.29 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,253.10 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार के जानकारों का कहना है कि यह तेजी एक स्तर से आगे जारी रहने की संभावना नहीं है क्योंकि आय से जुड़ी चिंताएं बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बाजार का ध्यान राष्ट्रपति ट्रंप पर बना रहेगा।

“आने वाले दिनों में ध्यान इस बात पर केंद्रित रहेगा कि राष्ट्रपति ट्रंप क्या करेंगे। ट्रेजरी सचिव के रूप में स्कॉट बेसेंट का ट्रंप द्वारा चुना जाना बाजार के लिए सकारात्मक है। इससे अमेरिका में बॉन्ड यील्ड को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे ईएम को फायदा होगा।”

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,572 शेयर हरे, जबकि 694 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी बैंक 80.70 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,288.20 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 330.80 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़ने के बाद 56,231.35 स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 119.70 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,235.55 पर था।

सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स थे। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता, सोल और टोक्यो के बाजार लाल निशान तो हांगकांग, शंघाई और बैंकॉक के हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 नवंबर को 9,947 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 6,907 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचलकर के अनुसार, सोमवार को निफ्टी में 1.3% की वृद्धि हुई, जो लगातार दूसरी बार एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, यह सिलसिला पिछले दिसंबर में भी देखा गया था।

उन्होंने आगे कहा “रैली ने एक स्पिनिंग टॉप कैंडल पैटर्न बनाया, जो बुल-बियर संतुलन को दिखाता है।”

–आईएएनएस

एसकेटी/केआर

E-Magazine