पटना में लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाने के लिए कार्तिक आर्यन बेताब


मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। ‘भूल भुलैया 3’ के स्टार कार्तिक आर्यन को लिट्टी चोखा से खास लगाव है और इसकी तस्दीक उन्होंने खुद की। पटना पहुंचने से पहले फ्लाइट में उन्होंने अपने दिल की बात बताई।

मंगलवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। मशहूर रूह बाबा पोज में नजर आए।

पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, “लिट्टी चोखा आपके लिए रूह बाबा आ रहे हैं। रूह बाबा-पटना। एयर इंडिया-विस्तारा।”

इससे पहले, आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक इवेंट के लिए दुबई जाने की तैयारी करते हुए मेकअप करवा रहे थे। वहां पहुंचकर, कार्तिक ने अपने दुबई के प्रशंसकों को ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक पर उनके साथ नाचते हुए सरप्राइज दिया था।

वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “दिल्ली नहीं दुबई है ये! सिनेमाघरों में भूल भुलैया।”

कार्तिक अपनी हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन जोरो शोरों से कर रहे हैं और वह लगातार कई प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं। ये फिल्म 1 नवंबर से सिनेमाघरों में लगी है और बंपर कमाई कर रही है।

अनीस बज्मी की निर्देशित, ‘भूल भुलैया 3’ इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। 2007 की मूल फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे।

इसके बाद कार्तिक ‘भूल भुलैया 2’ के साथ फ्रैंचाइजी में शामिल हुए, जिसमें कियारा आडवाणी और तब्बू भी थीं, जिसने कहानी में एक नया मोड़ ला दिया।

इस नई फिल्म में कार्तिक के साथ माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।

हॉरर-कॉमेडी ने अपनी रिलीज के सिर्फ 11 दिनों में 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए, कार्तिक ने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रूह बाबा तोमर। यह 11/11 है, और सपने सच होते हैं। मेरे करियर का पहला दोहरा शतक। आपके प्यार ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। इस जन्मदिन के तोहफे के लिए धन्यवाद।

–आईएएनएस

एएमजे/केआर


Show More
Back to top button