महिलाओं को अपने शरीर के साथ क्या करना है यह ट्रंप नहीं बताएंगे: कमला हैरिस


नेवादा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेवादा में एक रैली के दौरान गर्भपात और महिला अधिकारों को लेकर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर निशाना साधा। हैरिस ने सरकार के हस्तक्षेप के बिना ‘महिलाओं के अपने शरीर के बारे में फैसला लेने के अधिकार’ के प्रति डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिबद्धता को जाहिर किया।

हैरिस ने कहा, “हमारी लड़ाई भविष्य और आजादी के लिए है, जैसे महिलाओं की अपने शरीर के बारे में फैसला लेने की मौलिक स्वतंत्रता।”

अमरेरिकी उपराष्ट्रपति ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्होंने गर्भपात सुरक्षा को समाप्त करने के उद्देश्य से विशेष रूप से जजों की नियुक्ति कराकर ‘रो बनाम वेड’ मामले को पलटने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई।”

हैरिस ने ट्रंप की पिछली टिप्पणियों का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ‘वही करेंगे जो वह चाहेंगे, चाहे महिलाएं इसे पसंद करें या नहीं।’ डेमोक्रेट उम्मीदवार ने तर्क दिया कि यह महिलाओं की स्वायत्तता के प्रति उनके सम्मान की कमी को दर्शाता है।

हैरिस ने चेतावनी दी कि ट्रंप अगर दोबारा चुने जाते हैं तो प्रजनन अधिकारों पर गंभीर प्रतिबंध लग सकते हैं, जन्म नियंत्रण और आईवीएफ उपचार तक की पहुंच मुश्किल हो सकती है और महिलाओं के गर्भधारण की निगरानी बढ़ सकती है।

हैरिस ने रिपब्लिकन प्लान ‘प्रोजेक्ट 2025’ का हवाला दिया। उनका दावा है कि इससे देश भर में कई तरह के प्रतिबंध लग सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर आपको मेरी बात पर यकीन नहीं है, तो बस ‘प्रोजेक्ट 2025’ को गूगल पर सर्च करें — मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इसे लिखित रूप में रखा है।”

उपराष्ट्रपति ने कहा, “सरकार को महिला को यह नहीं बताना चाहिए कि उन्हें क्या करना है; न तो सरकार को और न ही डोनाल्ड ट्रंप को।”

हैरिस ने लोगों से डेमोक्रेट्स का समर्थन करने की अपील और अपने समर्थकों को भरोसा दिलाया,”जब कांग्रेस देश भर में प्रजनन स्वतंत्रता को बहाल करने वाला विधेयक पारित करेगी, तो अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में, मैं गर्व से इसे कानून में हस्ताक्षर करूंगी।”

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button