पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बैंक डकैती में एक की मौत, पांच घायल


इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को बैंक डकैती में एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई। लुटेरों की ओर से की गई गोलीबारी में गार्ड की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ को बताया कि यह घटना पाकिस्तान की संघीय राजधानी के व्यस्त जी-9 इलाके में हुई, जहां बाइक सवार एक अज्ञात लुटेरे ने कैश वैन पर गोलीबारी की।

सूत्रों ने कहा, “लुटेरे ने एक अपंजीकृत मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर हमला किया, उसने एक राइड-हेलिंग कंपनी का हेलमेट पहना हुआ था और उसके पास एक सब मशीन गन थी।”

सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के कारण बैंक में नकदी पहुंचाने वाली सुरक्षा कंपनी के तीन सुरक्षा गार्ड और पास के एक रेस्तरां के दो कर्मचारी घायल हो गए, जबकि रेस्तरां के एक अन्य कर्मचारी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि लुटेरा 850,000 रुपये (3,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक) नकद लेकर भागने में सफल रहा। सोमवार सुबह से इस्लामाबाद में मोटरसाइकिल सवार हमलावर द्वारा बैंक लूट का यह तीसरा प्रयास था।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले शहर के बाहरी इलाके में दो बैंकों के बाहर बैंक कैश वैन पर हमला किया गया था।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी


Show More
Back to top button