इक्का को 'एमटीवी हसल 4' में 'छोटा रफ्तार' मिला

इक्का को 'एमटीवी हसल 4' में 'छोटा रफ्तार' मिला

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4’ के नए एपिसोड में इक्का को एक प्रतियोगी में बड़ी संभावनाएं नजर आई।

कंटेस्टेंट लिटिल भाटिया ने अपना ट्रैक ‘ट्राइसेप्स’ पेश किया और बिहारी और देसी हिप-हॉप का ऐसा मिश्रण पेश किया कि इक्का उत्साह में चिल्ला उठे, “छोटा रफ्तार लग रहा है तू”।

एपिसोड की शुरुआत रफ्तार के हिट गाने ‘वो रात’ से हुई। इसके बाद सेट का माहौल एक दम से बदल गया। इसके बाद 10 साल से इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले दानिश ने परफॉर्म किया। ‘नजारे’ पर उनके परफॉर्म ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद अहमदाबाद से आए सियाही सुर्खियों में रहे। मृत्यु के बाद जीवन पर आधारित उनके ट्रैक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

प्रदर्शन से प्रभावित इक्का ने कहा, “जब मैं रैपर नहीं था ना, मैं लड़ता बहुत था, इंसान कोई भी हो जब एक कलाकार, आर्टिस्ट बनता है ना वो लड़ना छोड़ देता है। वो अपना सारा दुख, जो भी हार देखी है, वो दर्द बनके यहां आता है।”

भारत के सबसे तेज रैपर डेविल द राइमर ने ‘ऐसा पैसा’ के साथ मंच पर आग लगा दी और बताया कि पैसा कैसे लोगों को बदल देता है।

रफ्तार ने कहा, “आप मुझे ‘एमटीवी हसल’ सीजन 1 में वापस ले गए। सचमुच में वही मानसिकता, कोई था जो उसी के बारे में बात करता था, किताब की स्पष्टता विचारों में नजर आती है।”

‘एमटीवी हसल 4’ एमटीवी और जियोसिनेमा पर उपलब्ध है।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी

E-Magazine