नई दिल्ली, 24 अक्टूबर आईएएनएस। डीएसए प्रीमियर लीग-टू की विजेता गढ़वाल हीरोज को आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए तीसरे प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में दिल्ली एफसी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। हॉफ टाइम तक बिना गोल की बराबरी के बाद दिल्ली एफसी ने दूसरे हाफ में खेल पर पूरी तरह नियंत्रण बनाते हुए 3-1 से मैच जीत लिया।
पिछले चार साल में गढ़वाल हीरोज एफसी की डीएफसी के हाथों यह पहली हार है। विजेता टीम ने खेल के हर क्षेत्र में गढ़वाल को न सिर्फ अदना साबित किया, बेहतरीन गोल भी जमाए। विजेता के लिए जी गयारी, सजल बाग और आकाश तिर्की ने गोल किए। पराजित गढ़वाल का इकलौता गोल मिलिंद नेगी ने अंतिम मिनट में पेनल्टी पर बनाया।
दिन के पहले मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने सुदेवा एफसी को पिछड़ने के बाद 2- 2 से ड्रॉ पर रोका। वायुसेना ने हमेशा की तरह एक बार फिर मध्यांतर के बाद अपने आक्रामक तेवर दिखाए और युवा खिलाड़ियों से सजे सुदेवा एफसी के साथ अंक बांटे।
सुदेवा ने 40वें मिनट में जजों प्रशान के गोल से बढ़त बनाई और पांच मिनट बाद लामललियन के गोल से बढ़त मजबूत की। लेकिन अपने मूड के अनुरूप वायु सेना की टीम दूसरे हॉफ में आक्रामक नजर आए। पुनीत सिंह ने 52 वें मिनट में गोल जमाकर संघर्ष में वापसी की। उस समय जब वायुसेना हार की कगार पर थी, प्लेयर ऑफ द मैच सैमुएल वनललपेका ने गोल दाग कर सुदेवा एफसी को हैरान कर दिया।
गढ़वाल और दिल्ली एफसी के मध्य खेल गया मैच लगभग एकतरफा रहा। लगा जैसे दिल्ली एफसी पिछली पराजयों का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरी और दूसरे हाफ में हिसाब चुकाकर ही दम लिया। चैंपियन गढ़वाल की हार का बड़ा कारण उसकी रक्षापंक्ति का बेतुका और त्रुटिपूर्ण खेल रहा तो मध्य और अग्रिम पंक्ति ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। शुक्रवार को हिंदुस्तान को फ्रेंड्स यूनाइटेड से और तरुण सांघा को वाटिका एफसी से खेलना है।
–आईएएनएस
आरआर/एकेजे