ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली

ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली

बीजिंग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। इस मौके पर “शांति, विकास और सुरक्षा, एक साझा भविष्य वाले समृद्ध विश्व का निर्माण करने के लिए मिलकर काम करें” नामक ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया गया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के विदेशी संपर्क विभाग और चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने इस फोरम का सह-आयोजन किया है। सीपीसी केंद्रीय समिति के विदेशी संपर्क विभाग के मंत्री ल्यू च्येनछाओ और सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप मंत्री और सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग ने वीडियो भाषण दिए।

दुनिया भर के 76 देशों के गणमान्य व्यक्तियों और सरकारी प्रतिनिधियों, थिंक टैंक विद्वानों, मीडिया प्रतिनिधियों आदि ने ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों के माध्यम से इस फोरम में भाग लिया। 40 “ग्लोबल साउथ” थिंक टैंक ने संयुक्त रूप से “ग्लोबल साउथ थिंक टैंक हाथ में हाथ डालकर साझा भविष्य वाले समृद्ध विश्व का निर्माण करें” पहल जारी की।

अतिथियों की चर्चाओं को “ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम स्पेशल प्रोग्राम” के रूप में सीएमजी के अधीन सीजीटीएन टीवी चैनल और नए मीडिया प्लेटफार्मों पर एक साथ प्रसारित किया गया, जिसे ग्लोबल साउथ में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।

“पीपुल्स डेली”, सिन्हुआ न्यूज एजेंसी, अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी), नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एनबीसी), रूस के ग्रेटर एशिया टेलीविजन और यूरोपीय अखबार सहित 1,215 विदेशी मुख्यधारा मीडिया ने फोरम पर 1,370 बार रिपोर्ट की, जिसमें वैश्विक पेज व्यू 3.985 करोड़ से अधिक पहुंचे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएएनएस

एबीएम/

E-Magazine