असम: पीयूष हजारिका का दावा, 'उपचुनाव में भाजपा नीत गठबंधन सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करेगा'


गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने रविवार को दावा किया कि अगले महीने होने वाले उपचुनाव में भाजपा नीत गठबंधन सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करेगा।

पीयूष हजारिका ने गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “नवंबर में होने वाले उपचुनावों में से पांच में से चार सीटों पर भाजपा नीत गठबंधन के विधायक थे। इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने भाजपा की डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व विकास को देखा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोग हमारे प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और वे सत्तारूढ़ गठबंधन को वोट देने के लिए तैयार हैं।”

पांच विधायकों के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद धोलाई, सामागुरी, बेहाली, बोंगाईगांव और सिदली विधानसभा सीट पर उपचुनाव अगले महीने होने जा रहा है। धोलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के लिए आरक्षित है और सिदली सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है।

सामागुरी को छोड़कर, बाकी चार सीटों पर भाजपा नीत गठबंधन का कब्जा था। सामागुरी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज रकीबुल हुसैन 2001 से जीतते आ रहे हैं। पीयूष हजारिका ने दावा किया कि भाजपा इस बार सामागुरी से कांग्रेस को बाहर कर देगी।

उन्होंने कहा, “सामागुरी निर्वाचन क्षेत्र के लोग लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के कुशासन को देख रहे हैं और वे आगामी उपचुनाव में विपक्षी पार्टी को खारिज कर देंगे।”

भाजपा ने धोलाई, सामागुरी और बेहाली सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सामागुरी से डी. रंजन सरमा, बेहाली से दिगंता घटोवार और धोलाई से निहार रंजन दास चुनावी मैदान में हैं। वहीं भाजपा के दो सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) बोंगाईगांव और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) सिदली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा के पूर्व मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने सिलचर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उनकी पिछली विधानसभा सीट धोलाई खाली हो गई थी। भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता रंजीत दत्ता भी इस बार लोकसभा के लिए चुने गए। वे विधानसभा में बेहाली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button