ऑस्ट्रेलिया : सिडनी हार्बर ब्रिज पर वाहनों की टक्कर में दो की मौत


सिडनी, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिडनी हार्बर ब्रिज से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां चार कारों और एक बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है।

कई वाहनों के आपस में टकराने की सूचना के बाद आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया। एम्बुलेंस पैरामेडिक्स ने घायलों का उपचार क‍िया।

न्यू साउथ वेल्स राज्य की पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उत्तर की ओर जा रही एक कार दक्षिण की ओर जाने वाली लेन में घुस गई, जिससे यह घटना हुई। इस हादसे के बाद अन्य दो कारें और बस भी आपस में टकरा गईं।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस अधीक्षक जॉर्डन रॉसर ने पुष्टि की है कि दो मरीजों, एक पुरुष और एक महिला को मामूली चोटों के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस, अग्निशमन दल, नौ एम्बुलेंस और एक केयरफ़्लाइट हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निशमन दल ने दुर्घटना के बाद कार में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला।

-आईएएनएस

एमकेएस//सीबीटी


Show More
Back to top button