फिलीपींस में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 15 घायल


मनीला, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मनीला के सोरसोगोन प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 15 लोग घायल हो गए। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब जीपनी का अगला टायर फट गया, जिससे वह विपरीत लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण जीपनी के यात्री उछलकर सड़क पर आ गिरे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की जांच जारी है।

जीपनी पूरे द्वीपसमूह में, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में, लाखों फिलीपीन लोगों के लिए परिवहन का प्रमुख साधन है।

इससे पहले 12 अक्टूबर को मध्य फिलीपींस के सेबू प्रांत में एक सेडान कार एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पुलिस ने बताया कि कार चालक (20) और उसके साथ बैठे 18 और 22 साल के दो पुरुष यात्रियों की स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:20 बजे दुर्घटना में मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button