40 के हुए एक्टर करण कुंद्रा, बर्थडे सेलिब्रेशन में 'डाकू और मजनू' दिखेंगे साथ


मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता करण कुंद्रा 11 अक्टूबर को 40 साल के हो गए हैं। जन्मदिन का जश्न अपने अपनों संग मनाने के लिए तैयार हैं। उनके साथ परिवार के लोग होंगे, गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश तो होंगी ही लेकिन ‘डाकू’ और ‘मजनू’ भी सेलिब्रेशन की शोभा बढ़ाएंगे।

अपनी योजनाओं को साझा करते हुए, करण ने कहा, “मैं इस साल अपने परिवार और दोस्तों के साथ आराम से जन्मदिन मना रहा हूं। अपने करीबी लोगों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना हमेशा खास होता है और उनके साथ अपना जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है”।

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस साल मिले प्यार के लिए आभारी हूं और खुद को धन्य महसूस करता हूं। इस साल यह दो छोटे दोस्तों ‘डाकू’ और ‘मजनू’ के साथ और भी खास है।”

15 से अधिक वर्षों से, करण ने विभिन्न माध्यमों से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। टेलीविजन पर घर-घर में मशहूर होने से लेकर रियलिटी शो मेंटर के तौर पर यूथ आइकन का दर्जा हासिल करने और अब फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बनाने तक, उन्होंने लगातार अपनी प्रतिभा साबित की है।

करण को एक पारिवारिक व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है, जो अक्सर अपने माता-पिता और बहनों के साथ दिखते हैं और उन पलों को सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करते हैं।

इन दिनों करण कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ़्स’ में दिख रहे हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर वो काफी उत्सुक भी हैं। इन प्रोजेक्ट्स की घोषणा जल्द की जाएगी।

करण ने टेलीविज़न शो ‘कितनी मोहब्बत है’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘कितनी मोहब्बत है 2’, ‘ये कहां आ गए हम’, ‘दिल ही तो है’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनय किया और ‘एमटीवी लव स्कूल’, ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ और ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ जैसे रियलिटी शो होस्ट किए।

उन्होंने ‘मुबारकां’, ‘1921’ और ‘तेरा क्या होगा लवली’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है। 2021 में, उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में भाग लिया और दूसरे रनर-अप रहे। अभिनेता 2021 से अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं। वे पहली बार ‘लेडीज वर्सेज जेंटलमेन’ में काम करते हुए मिले थे और ‘बिग बॉस 15’ में डेटिंग शुरू की थी।

–आईएएनएस

केआर/


Show More
Back to top button