बैंकिंग शेयरों के दम पर चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 144 अंक उछला


मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में बढ़त की वजह बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 144 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,611 और निफ्टी 16 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,998 पर था। बैंकिंग शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी बैंक 523 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,530 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील टॉप गेनर्स थे। टेक महिंद्रा, सन फार्मा, इन्फोसिस, टाइटन, विप्रो, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, टीसीएस, एचयूएल, एशियन पेंट्स और रिलायंस टॉप लूजर्स थे। छोटे और मझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार हुआ है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 166 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,935 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 35 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,900 पर बंद हुआ।

निफ्टी में ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटी इंडेक्स में खरीदारी हुई। आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए। बाजार का रुझान सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,259 शेयर हरे निशान, 1,654 शेयर लाल निशान और 133 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

बाजार के जानकारों का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आज आएंगे। इसके कारण एशियाई बाजारों में भी सीमित दायरे में कारोबार हुआ। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम


Show More
Back to top button