दूसरा टी20 : एकतरफा मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया

दूसरा टी20 : एकतरफा मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष टीम ने खेल के सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए बुधवार को बांग्लादेश को दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 86 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में 221/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर सात भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 135/9 पर रोककर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस साल जून के बाद यह भारत की लगातार नौवीं जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट जल्दी गिर गए थे, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी (74) और रिंकू सिंह (53) ने शानदार पारियां खेलकर 108 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। एक समय छठे ओवर में 41/3 के स्कोर से टीम 221/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही।

रेड्डी ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने चार ओवरों में 2-23 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिए। पहले ओवर में 14 रन बनाकर बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद उसकी पारी पटरी से उतर गई।

अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन एमोन को 16 रन पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। जब चक्रवर्ती ने शानदार गेंद पर लिटन दास (14) को आउट किया, तो पांचवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 40/2 हो गया।

भारतीय स्पिनरों ने बल्लेबाजों को परेशान करना जारी रखा। वाशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ओवर में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (11) को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया। तौहीद हृदोय को बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने सात रन पर क्लीन बोल्ड कर स्कोर 48/4 कर दिया।

अपने आखिरी दो टी20 मैच खेल रहे मेहदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन वे बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और जल्द ही 14वें ओवर में बांग्लादेश 93/7 पर सिमट गया।

महमुदुल्लाह ने 39 गेंदों में 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर के रूप में कुछ जोरदार प्रहार किए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इससे पहले ग्वालियर में पहले टी20 मैच में भी भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी को विकेट मिले।

भारतीय खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण भी लाजवाब रहा। हार्दिक पंड्या ने सीमा रेखा पर एक शानदार कैच सहित तीन कैच लपके।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत ने 20 ओवर में 221/9 (नीतीश कुमार रेड्डी 74, रिंकू सिंह 53, हार्दिक पांड्या 32; तस्कीन अहमद 2-16, ऋषद हुसैन 3-55, मुस्तफिजुर रहमान 2-36) ने बांग्लादेश 20 ओवर में 135/9 (महमुदुल्लाह 41; नीतीश कुमार रेड्डी 2-23, वरुण चक्रवर्ती 2-19, अभिषेक शर्मा 1-10) को 86 रन से हराया।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine