चीनी तट रक्षक ब्यूरो ने फिलीपींस के जहाज के अतिक्रमण पर बयान जारी किया


बीजिंग, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी तट रक्षक ब्यूरो के प्रवक्ता ल्यू डेज्वून ने कहा कि मंगलवार को चीन सरकार की अनुमति के बिना, फिलीपींस के जहाज नंबर 3001 और 3002 ने चीन के हुआंगयेन द्वीप के आसपास समुद्र में घुसपैठ करने पर जोर दिया। चीन के तटरक्षक जहाज ने पूरी प्रक्रिया को ट्रैक और मॉनिटर किया और कानून के अनुसार नियंत्रण उपाय किए। ऑन-साइट संचालन पेशेवर, मानकीकृत, वैध और कानूनी हैं।

ल्यू डेज्वून के अनुसार चीन के पास हुआंगयेन द्वीप और उसके निकटवर्ती जल क्षेत्र की निर्विवाद संप्रभुता है और प्रासंगिक जल पर संप्रभु अधिकार और क्षेत्राधिकार है। चीन ने फिलीपींस से अपना उल्लंघन तुरंत बंद करने का आग्रह किया।

चीनी तट रक्षक कानून के अनुसार चीन के अधिकार क्षेत्र के तहत जल में अधिकार संरक्षण और कानून प्रवर्तन गतिविधियों को जारी रखेगा और चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button