चीन में गोल्डन-वीक की छुट्टियां समाप्त होते ही यातायात सामान्‍य


बीजिंग, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के लोक सुरक्षा मंत्रालय के यातायात प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय दिवस अवकाश के समापन के साथ ही रविवार को यातायात की स्थिति स्थिर रही।

राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी, जिसे “गोल्डन वीक” के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर चीन के घरेलू पर्यटन कैलेंडर में सबसे व्यस्त मौसमों में से एक है। चीन में एक्सप्रेस वे पर फिलहाल गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही है। खासकर इसलिए क्योंकि छुट्टियों के दौरान वे टोल-फ्री होते हैं।

परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि 1 से 4 अक्टूबर तक देश भर में क्रॉस-रीजनल यात्री कारोबार 1.1 बिलियन को पार कर गया था। इसके अतिरिक्त, समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि इस वर्ष 1 से 7 अक्टूबर तक गोल्डन-वीक अवकाश के दौरान 1.5 बिलियन से अधिक स्व-चालित पर्यटक यात्राएं की जाएंगी।

रविवार को चीन में यातायात की समग्र स्थिति सुचारू थी, किसी भी गंभीर यातायात जाम या दुर्घटना की सूचना नहीं मिली।

छुट्टी के आखिरी दिन सोमवार को वापसी यात्रा चरम पर होगी।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी


Show More
Back to top button