श्रीलंका में कल से शुरू होगी जनसंख्या और आवास की गणना

श्रीलंका में कल से शुरू होगी जनसंख्या और आवास की गणना

कोलंबो, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के जनगणना एवं सांख्यिकी विभाग ने रविवार को कहा कि वह सोमवार को देश में जनसंख्या और आवास की 15वीं गणना के लिए व्यक्तिगत और आवास संबंधी जानकारी एकत्र करना शुरू करेगा।

विभाग की महानिदेशक अनोजा सेनेविराथने ने कोलंबो में पत्रकारों को बताया कि गणना अधिकारी महत्वपूर्ण आंकड़े एकत्र करने के लिए देश भर के घरों का दौरा करेंगे। समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में लगभग 50,000 अधिकारी गणना कर्ता के रूप में कार्यरत होंगे।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका में आमतौर पर हर 10 साल में एक बार जनगणना होती है, लेकिन कोविड-19 महामारी और आर्थिक संकट के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई।

दक्षिण एशियाई देश की अंतिम जनगणना 2012 में की गई थी।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी

E-Magazine